11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने अणुव्रत के करीबी पर किया जानलेवा हमला, धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला, गाल छेदती निकली गोली

पानागढ़/ वीरभूम : वीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल के करीबी तथा खैरासोल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष दीपक घोष पर रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक से गिरने पर उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले. गंभीर हालत में उन्हें दुर्गापुर के मिशन […]

पानागढ़/ वीरभूम : वीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल के करीबी तथा खैरासोल ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष दीपक घोष पर रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक से गिरने पर उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले. गंभीर हालत में उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इलाके में भारी तनाव है.
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि अवैध कोयला खदान को लेकर तृणमूल के दो गुटों की आपसी रंजिश के चलते ही दीपक पर हमला हुआ. हालांकि, जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने हमले के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराते हुए धमकी दी है कि भाजपा ने बाहरी लोगों की मदद से यह हमला किया है तथा हमलावरों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने गलती की है और उन्हें सजा मिल कर रहेगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अणुव्रत के आरोप से इनकार करते हुए कहा है कि यह तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है तथा पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा के दावे से इनकार करते हुए अणुव्रत मंडल ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है. झारखंड से गुंडों को लाकर भाजपा ने दीपक पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि दीपक काफी अच्छा संगठक है, इसीलिए भाजपा ने बाहरी गुंडों की मदद से उसे जान से मारने की कोशिश की.
क्या है घटना
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बैठक में शामिल होकर रविवार की दोपहर अपने करीबी सहयोगी भोला घोष को लेकर दीपक मोटरसाइकिल से अपने घर केंद्रगड़िया लौट रहे थे. भोला मोटरसाइकिल चला रहा था. लेकिन दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे अजय नदी के उपर बने अस्थाई पुल पार करने के दौरान सुपर ईंट भट्टा के सामने मोटरसाइकिल सवारों ने उनका रास्ता रोका. उस पर तीन लोग सवार थे. भोला द्वारा मोटरसाइकिल रोकन के साथ ही दो ने पहले दनादन धारधार हथियार से दीपक पर हमला कर दिया.
भोला ने पुलिस को बताया है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही काफी करीब से दीपक को गोली मारी जो उसके गाल को फाड़ती हुई निकल गई. लेकिन गोली की आवाज सुनते ही ईंट भट्टा से लोगों के उधर दौड़ने पर हमलावर भाग गए. वहां से काफी गंभीर हालत में दीपक को स्थानीय चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया तथा बाद में वहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया.मालूम हो कि वर्ष 2014 में इसी तरह से दीपक घोष के भाई अशोक घोष की भी हमलावरों ने हत्या कर दी थी.
हालांकि, एक साल के अंदर ही अशोक के विरोधी नेता अशोक मुखर्जी की भी हत्या कर दी गई थी. हाल ही में खैराशोल में तृणमूल पार्टी कार्यालय में विस्फोट से वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. तब कार्यालय में काफी संख्या में बम रखे होने की बात सामने आई थी. वैसे, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां अवैध कोयला व बालू खदान पर दखल की लड़ाई नई नहीं है. इस लड़ाई में अब तक कई लोगों की जान गई है. माना जा रहा है कि दीपक घोष पर हमला के पीछे भी यह रंजिश काम कर रहा है.
वैसे, स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने भोला को क्यों नहीं नुकसान पहुंचाया? माना जा रहा है कि दीपक घोष पर जिस तरीके से हमला हुआ है, उसमें उनके किसी करीबी व्यक्ति का संबंध हो सकता है तथा हमलावर केवल उनकी हत्या के उद्देश्य से ही पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें