मुंबई : वर्षों से चर्चा में रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ने आखिरकार शादी करने का फैसला कर ही लिया. दीपिका पादुकोण ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में पोस्ट भी लिखा है. दोनों ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा और अपनी शादी के तारीखों का ऐलान भी किया.
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से इन दोनों की शादी चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं आज रविवार को शादी की तारीखों का ऐलान कर उन्होंने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है. बॉलीवुड का यह चर्चित कपल इसी साल 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
दोनों की शादी का कार्ड हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. आधिकारिक घोषणा के बाद अब तमाम अटकलों पर से पर्दा उठ गया है. ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ और ‘पद्मावत’ फिल्मों में दोनों ही कलाकारों की अदाकारी की काफी तारीफ हुई है. सूत्रों की मानें तो दोनों की शादी इटली में होगी.
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1053956519010725888?ref_src=twsrc%5Etfw
शादी समारोह में खास मेहमान ही शामिल होंगे. इस शादी के लिए दोनों के परिवार और खास दोस्तों को न्यौता दिया गया है. हालांकि दोनों भारत वापस लौटने के बाद रिसेप्शन भी करेंगे.