10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर बरसे तेजस्वी, पूछा- PM मोदी ने बिहार को अब तक क्या दिया?

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्‍ण सिंह की जयंती के मौके पर कांग्रेस ने राजधानी के एसकेएम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महागठबंधन में शामिल आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बड़े नेता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां केंद्र और राज्य सरकार पर […]

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्‍ण सिंह की जयंती के मौके पर कांग्रेस ने राजधानी के एसकेएम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महागठबंधन में शामिल आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बड़े नेता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर बरसे. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि एनडीए सरकार ने बिहार को अब तक क्या दिया. अगर दोनों जगह एक ही सरकार है तो बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. तेजस्वी ने सीएम नीतीश के सुशासन के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है, सीएम और डिप्टी सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश जी से और अफवाह मियां सुशील मोदी से हमारा सवाल है कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में बिहार को मोदी जी की सरकार ने क्या दिया. आज भाजपा-जदयू को बिहार की चिंता नहीं है इन लोगों को सिर्फ लालू परिवार की चिंता है. वहीं, जयंती समारोह के मौके पर मंच पर विपक्षी एकता दिखी. तेजस्वी यादव के साथ हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही कांग्रेस की तरफ से बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्‍यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें