गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में शनिवार को कई चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले. सुबह 11 बजे प्राचार्य डाॅ एचजी अग्रवाल व अधीक्षक डाॅ बिजय कृष्ण प्रसाद वार्डों के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान स्त्री रोग, शिशु रोग व निश्चेतना विभाग में चिकित्सक नहीं मिले.
अधीक्षक ने तीनों विभाग के चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है. अधीक्षक ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के स्तर पर होनी वाली बैठकों में चिकित्सकों को समय पर ड्यूटी पर रहने को कहा जाता है. यह जरूरी भी है. उन्होंने कहा कि सोमवार के बाद कभी भी मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया की टीम निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है. ऐसे में अगर चिकित्सक समय पर ड्यूटी नहीं आते हैं तो एमसीआई की रिपोर्ट निगेटिव हो जायेगी.