गया : गया शहर हमेशा से ही आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता रहा है. सभी धर्मों के लोग त्योहारों में एक-दूसरे के साथ देते हैं. इतना ही नहीं, तन, मन व धन से भी एक दूसरे के साथ होते हैं. इसी कड़ी में दुर्गापूजा के अवसर पर मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ स्थित मां दुर्गा के पंडाल में शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने प्रसाद का वितरण किया.
आजाद वेलफेयर सेंटर और राष्ट्रीय एकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम पिछले पांच सालों से लगातार आयोजित किया जाता रहा है. आजाद वेलफेयर सेंटर व राष्ट्रीय एकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
इससे पहले वार्ड नंबर 32 के वार्ड पार्षद गजेंद्र सिंह ने रिबन काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की देखरेख फैसल रहमानी ने की. इस अवसर पर आजाद वेलफेयर सेंटर के सेक्रेटरी डॉ केके कमर, इसराफुल हक, सरफराज अहमद खान, इकबाल अहमद, परवेज आलम, रविशंकर, सुधीर कुमार, तबरेज आलम, शौकत निशात उर्फ नवाब अली, डॉ असफर सईद, विजय साव, महेंद्र सिंह, नीरज कुमार, बालेश्वर यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.