दिनहाटा : कूचबिहार जिले के दिनहाटा शहर के लोगों को बमों से पीछा नहीं छूट पा रहा है. पिछले कुछ महीनों के दौरान इस शहर में बम फेंकने तथा बम बरामद होने की कई घटनाएं हुई है. इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर शहर में बम बरामद होने की घटना से खलबली मच गयी.
दुर्गा पूजा के विसर्जन के बाद शनिवार सुबह लोग उठे ही थे कि 9 नंबर वार्ड के गोपाल नगर कॉलोनी इलाके में दो बम मिलने की खबर आयी. स्थानीय लोगों की नजर ही सबसे पहले इन बमों पर पड़ी. उसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय वार्ड पार्षद एवं पुलिस को दी गयी.
स्थानीय निवासी विश्वनाथ साह, पुलक चक्रवर्ती, वासुदेव सहरा आदि ने बताया कि वहलोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तो सड़क के किनारे दो बमों को पड़ा देखा. उसके बाद ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. दिनहाटा पुलिस मौके पर पहुंची तथा बमों को बरामद कर लिया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिनहाटा1 ब्लॉक सहित पूरे इलाके में बमबाजी की कई घटनाएं हुई है. खासकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच ही संघर्ष की घटनाएं हुई. जिसमें गोली के साथ साथ बम भी चले. ऐसी परिस्थिति में दो बमों के बरामद होने से एक बार फिर से लोगों में लोग दहशत में आ गये .