9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में हर्षोल्लास के साथ दुर्गोत्सव संपन्न

मालदा : हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न हो गया है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. हालांकि इस बार दुर्गा पूजा के शुरु में ही बारिश आने का अनुमान था. आंधी-तूफान की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की थी. लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं घटी. सप्तमी […]

मालदा : हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले में दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न हो गया है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. हालांकि इस बार दुर्गा पूजा के शुरु में ही बारिश आने का अनुमान था. आंधी-तूफान की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की थी. लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं घटी. सप्तमी से लेकर दशमी तक मौसम पूरी तरह से ठीक था.
यही वजह है कि विभिन्न पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई. पुलिस प्रशासन तथा नगरपालिका की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया है कि मालदा में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया है. उन्होंने इसके लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, नगरपालिका एवं पूजा कमेटियों को धन्यवाद भी दिया है. मालदा जिला के इंगलिश बाजार शहर में 300 से अधिक दुर्गा पूजा का आयोजन होता है जिसमें बिग बजट के पूजा की संख्या करीब 25 है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी काफी दुर्गा पूजा का आयोजन होता है.
पूरे जिले में पंचमी के रात से ही मेले ने जोर पकड़ लिया था. विभिन्न पूजा पंडालों पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी. दशमी तक कहीं भी तिल रखने का स्थान नहीं था. अधिकांश बिग बजट वाले दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हुआ है. पूजा कमेटियों के अनुसार वह लोग रविवार को विसर्जन करेंगे. इसके परिणाम स्वरुप आज शनिवार को भी विभिन्न पूजा पंडालों में भीड़ देखी गई. दूसरी ओर पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये थे. विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई थी. साइकिल पर भी पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. खासकर सादी वर्दी में पुलिस वालों को मोटरसाइकिल तथा साइकिल से पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने कहा है कि दुर्गोत्सव शांति रूप से संपन्न हुआ है. जिले के 14 थाने में पुलिसकर्मियों ने दिन-रात ड्यूटी कर दुर्गोत्सव को सफल बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें