Advertisement
तीन दिनों में पेट्रोल 92 पैसे व डीजल 43 पैसे हुआ सस्ता
पटना : पेट्रोल और डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है. शनिवार को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में राहत दी गयी. कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में कटौती कर लोगों को राहत दी थी. शनिवार को पटना में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. […]
पटना : पेट्रोल और डीजल लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ है. शनिवार को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में राहत दी गयी. कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में कटौती कर लोगों को राहत दी थी. शनिवार को पटना में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत 85.57 और 78.39 रुपये प्रति लीटर रही. तीन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे और डीजल की कीमत में 43 पैसे की कटौती हुई है. पाटलिपुत्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिन्हा की मानें, तो अभी कुछ दिन और पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आयेगी.
इसका मुख्य कारण रुपये का मजबूत होना माना जा रहा है. शुक्रवार को पटना में पेट्रोल के दाम 23 पैसे, तो डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. पटना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 85.95 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि गुरुवार को यानी 18 अक्तूबर को पटना में पेट्रोल की कीमत 86.18 रुपये प्रति लीटर थी.
इस महीने की 5 तारीख को सरकार ने उत्पाद कर में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के दाम में देश भर में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement