चुंचुरा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात जिले के डुमुरदाहा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में एक कार के घुस जाने के कारण पांच लोग मारे गये.
हुगली ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में शुक्रवार रात में चुंचुरा में एक ई-रिक्शा में एक ट्रक के टक्कर मार देने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी.