23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल टीम से बाहर रहने के बाद प्रवीण कुमार ने कहा, गुड बॉय #CricketMeriJaan

भारतीय क्रिकेट टीम के मीडियम पेसर प्रवीण कुमार ने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने ट्‌वीट कर बताया कि वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. प्रवीण ने ट्‌वीट में कहा- यह एक महान यात्रा थी. एक सुंदर जीवन. भारी मन से मैं अपने पहले प्यार #CricketMeriJaan को गुड बॉय कह […]

भारतीय क्रिकेट टीम के मीडियम पेसर प्रवीण कुमार ने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने ट्‌वीट कर बताया कि वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. प्रवीण ने ट्‌वीट में कहा- यह एक महान यात्रा थी. एक सुंदर जीवन. भारी मन से मैं अपने पहले प्यार #CricketMeriJaan को गुड बॉय कह रहा हूं. प्रवीण कुमार ने 32 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा कर दी पिछले छह सालों से उन्होंने टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला था.

ज्यादा लंबा नहीं रहा प्रवीण कुमार का कैरियर

प्रवीण कुमार का कैरियर मात्र पांच वर्ष का ही रहा. उन्होंने ओडीआई में वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन वे ज्यादा दिनों तक नहीं खेल सके. उन्होंने 18 मार्च 2012 को अपना अंतिम वनडे मैच खेला था. टेस्ट कैरियर भी प्रवीण कुमार का काफी छोटा रहा, जहां उन्होंने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और अंतिम टेस्ट 20 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ था. प्रवीण कुमार ने अपने कैरियर में मात्र छह टेस्ट और 68 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट कैरियर में प्रवीण कुमार ने एक बार पांच विकेट लिया. उन्होंने टेस्ट में 27 और वनडे में 77 विकेट लिया है.

आईपीएल में लिया हैट्रिक

प्रवीण कुमार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते हुए 2010 में हैट्रिक भी लिया. 2014 में वे अनसोल्ड रह गये थे.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले है प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार का जन्म दो अक्तूबर 1986 में उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ है. उनके पिता हेड कांस्टेबल थे. प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियन सपना चौधरी से 2010 में शादी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें