14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतसर रेल हादसा: …तो इसलिए लोग मंत्री सिद्धू को बता रहे हैं 61 मौत का जिम्मेदार

अमृतसर : पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गयीजबकि 72 अन्य घायल हो गये. हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का […]

अमृतसर : पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गयीजबकि 72 अन्य घायल हो गये. हादसे को लेकर रेलवे का कहना है कि पुतला दहन देखने के लिए लोगों का वहां पटरियों पर एकत्र होना ‘‘स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का मामला’ था और इस कार्यक्रम के लिये रेलवे द्वारा कोई मंजूरी नहीं दी गयी थी.

पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा, कम से कम 61 की मौत, आज राजकीय शोक

अमृतसर प्रशासन पर इस हादसे की जिम्मेदारी डालते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को दशहरा कार्यक्रम की जानकारी थी और इसमें एक वरिष्ठ मंत्री की पत्नी ने भी शिरकत की. रेलवे अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिये कोई मंजूरी नहीं दी गयी थी. यह अतिक्रमण का स्पष्ट मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’

अमृतसर हादसा: ‘अचानक आई ट्रेन और बिछ गईं लाशें’

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री नवजोद सिंह सिद्धू की पत्नी मुख्य अतिथि थी और वो हादसे के बाद कार में बैठकर रवाना हो गयीं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इससे पहले हमने कभी ऐसा नजारा नहीं देखा. नवजोत सिंह यहां से विधायक हैं और मंच पर उनकी पत्नी भी मौजूद थी लेकिन वो घटना के बाद मदद करने की जगह भाग खड़ी हुई.’

इधर , पंजाब के मंत्री नवजोद सिंह सिद्धू घायलों से मिलने गुरुनानक देव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें