15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरडी में पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- समुदायों को बांटने वाली ताकतों को हमें हराना होगा

अहमदनगर/शिरडी : साईं समाधि के सौ वर्ष पूरे होने पर शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के घर के बहाने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें गरीबी उन्मूलन को लेकर गंभीर नहीं थीं, उनका एकमात्र उद्देश्य परिवार विशेष को बढ़ावा देना था. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार […]

अहमदनगर/शिरडी : साईं समाधि के सौ वर्ष पूरे होने पर शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के घर के बहाने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें गरीबी उन्मूलन को लेकर गंभीर नहीं थीं, उनका एकमात्र उद्देश्य परिवार विशेष को बढ़ावा देना था.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अंतिम चार साल में गरीबों के लिए महज 25 लाख मकान बनाए, जबकि एनडीए सरकार ने इतनी ही अवधि में 1.25 करोड़ मकान बनवाए हैं. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निजी हितों के लिए समुदायों को बांटने वाली ताकतों को हमें हराना होगा.

कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के कुछ लाभार्थियों को मकानों की चाभियां सौपी और उनसे बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साईं मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां नये भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, प्लेनेटोरियम, वैक्स म्यूजियम, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही भूमिपूजन भी किया.

साईबाबा का संदेश मानवता को प्रेरित करता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि साईबाबा के ‘‘श्रद्धा और सबुरी’ के संदेश ने मानवता को प्रेरित किया है. मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में विश्व विख्यात मंदिर शहर शिरडी में साई बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में यह संदेश लिखा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे साईबाबा के दर्शन करने के बाद बहुत शांति मिली है. श्रद्धा और सबुरी के उनके संदेश पूरी मानवता को प्रेरित करते हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिरडी में सभी धर्मों के प्रति समानता की भावना देखने को मिलती है और सभी धर्म के लोग साईबाबा के आगे मस्तक झुकाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘साईबाबा का ‘सबका मालिक एक है’ का मंत्र आज की वैश्विक परिस्थितियों में दुनिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है.’ मोदी ने हिंदी भाषा में लिखा, ‘‘मैं साईबाबा के चरणों में इस कामना के साथ झुकता हूं कि साईबाबा के सभी श्रद्धालुओं को उनका आशीर्वाद मिले और उन्हें खुशी तथा शांति मिले.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें