20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस डैम गैलेरी के काटे गये विद्युत कनेक्शन

पतरातू : पीटीपीएस डैम के गैलेरी समेत कई प्रमुख जगहों की बिजली बुधवार शाम काट दी गयी. गैलेरी के अलावा रशियन हॉस्टल, पीटीपीएस अस्पताल, शेष परिसंपत्ति कार्यालय, सीआइएसएफ बैरेक जैसे प्रमुख जगहों की बिजली भी काट दी गयी है. शाम करीब साढ़े चार बजे से विद्युत विभाग के एसडीओ बासुदेव प्रसाद व जेइ विनोद कच्छप […]

पतरातू : पीटीपीएस डैम के गैलेरी समेत कई प्रमुख जगहों की बिजली बुधवार शाम काट दी गयी. गैलेरी के अलावा रशियन हॉस्टल, पीटीपीएस अस्पताल, शेष परिसंपत्ति कार्यालय, सीआइएसएफ बैरेक जैसे प्रमुख जगहों की बिजली भी काट दी गयी है. शाम करीब साढ़े चार बजे से विद्युत विभाग के एसडीओ बासुदेव प्रसाद व जेइ विनोद कच्छप के नेतृत्व में बिजली काटने का अभियान चला. बिजली क्यों काटी गयी है, इस पर विभाग की ओर से कोई ठोस जानकारी दी गयी है.
ऐसा माना जा रहा है कि पीटीपीएस का पीवीयूएनएल में विलय के बाद जेएसइबी को बिजली बिल नहीं मिल रहा था. बकाया लाखों में पहुंच गया था और यह भी स्पष्ट नहीं था कि देनदारी किसकी है. इन्हीं वजहों से ऊपरी आदेश के तहत विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. दुर्गा पूजा के समय बिजली काटने की हुई इस बड़ी कार्रवाई का असर पीटीपीएस कॉलोनी समेत सीसीएल कॉलोनी व रामगढ़ मिलिट्री कैंट की जलापूर्ति पर भी पड़ेगा.
  • पीटीपीएस समेत सीसीएल क्षेत्र में होगी पानी की किल्लत
  • रशियन हॉस्टल, पीटीपीएस अस्पताल, शेष परिसंपत्ति कार्यालय, सीआइएसएफ बैरेक की बिजली कटने से होगी परेशानी
  • डिवाटरिंग नहीं होने से गैलेरी में भर जायेगा पानी
गैलेरी की बिजली कटने से जलापूर्ति ठप पड़ गयी है. ऐसे में एक बड़े क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचना तय है. इसके अलावा डैम के गैलेरी पर भी खतरा बढ़ जायेगा. गैलेरी में लगातार पानी सिपेज होते रहता है. इसे डिवाटरिंग कर खाली किया जाता है. यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है. बिजली नहीं रहने पर डिवाटरिंग भी बंद हो गया है. इससे गैलेरी के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें