डुमरांव:बिहार में नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में बुधवार को मामूली विवाद में एक दंपती की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने अपने बड़े भाई पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पुराना भोजपुर के बमडी सिंह के पुत्र ललन कुमार के साथ बड़े भाई रामजी सिंह से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. बात बढ़ते ही मामला मारपीट में बदल गया. बड़े भाई ने ललन और उसकी पत्नी की गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी, जिसमें दंपति जख्मी हो गये. जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर रामजी सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुटी है.