7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा आशीष हत्याकांड : हाथ आते-आते बचा अपराधी दिनेश मुनि

भागलपुर : पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह हत्याकांड में अपराधी दिनेश मुनि पुलिस के हाथ आते-आते बच गया. सोमवार की रात व मंगलवार को पुलिस ने पूर्णिया व कटिहार के इलाकों में छापेमारी की. पूर्णिया के इटहरी गांव में दिनेश मुनि के फूफा के घर छापेमारी कर मोबाइल व पहनने का कपड़ा बरामद किया गया. […]

भागलपुर : पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह हत्याकांड में अपराधी दिनेश मुनि पुलिस के हाथ आते-आते बच गया. सोमवार की रात व मंगलवार को पुलिस ने पूर्णिया व कटिहार के इलाकों में छापेमारी की. पूर्णिया के इटहरी गांव में दिनेश मुनि के फूफा के घर छापेमारी कर मोबाइल व पहनने का कपड़ा बरामद किया गया. सूत्रों की मानें तो दिनेश भी वहां रुका था, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक उसे लग गयी. वैसे, छापेमारी में शामिल पुलिस दिनेश को पहचान नहीं पायी.
इसी का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा. इधर, गोली लगने के बाद घायल दिनेश का इलाज करनेवाले डॉक्टर को पुलिस ने महेशखूंट से गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुठभेड़ के बाद उसे रुपये व कपड़ा मुहैया कराने के आरोप में उसकी बहन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस तेहाय गांव पहुंची और फरार दिनेश के घर की कुर्की-जब्ती की.
हालांकि घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. इधर बिहपुर थाना की पुलिस मंगलवार को सुलतानगंज पहुंची. कई जगहों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. सुलतानगंज पुलिस के सहयोग से बिहपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी अशोक मंडल के घर की कुर्की-जब्ती की गयी.
घर से महिला-पुरुष सभी फरार थे. पुलिस ने घर के सारे सामान को जब्त कर लिया. बिहपुर पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि अशोक मंडल देर रात घर आता था और सुबह होते ही दियारा निकल जाता था. गांव के लोगों से भी उसका कोई संपर्क नहीं था. अशोक ने अपराध की दुनिया में कब कदम रखा, इसकी जानकारी गांव वालों को नहीं है. वह किसी के दरवाजे पर भी नहीं जाता था.
उसे कम लोग ही जानते हैं. बिहपुर के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के शहीद होने के मामले में अशोक मंडल की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्रवाई की गयी.
  • मुठभेड़ में घायल का इलाज करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
  • तेहाय गांव में दिनेश और सुलतानगंज के दुधैला में अशाेक मंडल के घर कुर्की-जब्ती
दिनेश मुनि की गिरफ्तारी की चर्चा
मंगलवार देर रात अचानक दारोगा आशीष कुमार सिंह को गोली मारने वाले गिरोह के सरगना दिनेश मुनि के गिरफ्तार होने की बात सामने आयी. भागलपुर से पटना तक देर रात तक चर्चा जारी रही. एक तरफ पकड़े गये अपराधियों के बाद दियारा में कांबिंग ऑपरेशन कर रही टीम ने मंगलवार देर रात दियारा इलाके में अभियान जारी रखा, वहीं अभियान में जुटे अधिकारी भी देर रात तक कांबिंग ऑपरेशन के लिए दियारा में मौजूद अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने दिनेश मनि के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें