Advertisement
फुटबॉल और खेलकूद प्रतियोगिता 2018 का समापन
सेन्हा,लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड के उगरा पंचायत स्थित मेढ़ो स्टेडियम में 10वें फुटबॉल और खेलकूद प्रतियोगिता 2018 का समापन मंगलवार को हुआ. फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का फाइनल मैच जीवा जैप जगुआर मेढ़ो की टीम बनाम सिसई के बीच खेला गया. इसमें जीवा जैप जगुवार मेढ़ो ने 3-1 से सिसई को हरा कर खिताब […]
सेन्हा,लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड के उगरा पंचायत स्थित मेढ़ो स्टेडियम में 10वें फुटबॉल और खेलकूद प्रतियोगिता 2018 का समापन मंगलवार को हुआ. फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का फाइनल मैच जीवा जैप जगुआर मेढ़ो की टीम बनाम सिसई के बीच खेला गया. इसमें जीवा जैप जगुवार मेढ़ो ने 3-1 से सिसई को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में जियो मैक्स नदिया ने पेनाल्टी शूट आउट में नाइन वारियर्स झाल जमीरा को 3-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के साइकिल रेस के बालक वर्ग में रामलालु यादव प्रथम व बालिका वर्ग में जीवंति कुमारी अव्वल रहीं. वहीं मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में बुदेश्वर उरांव प्रथम व अनिता कुमारी दूसरे स्थान पर रहें.
इसी तरह खेल के अन्य विधाओं जैसे कुश्ती,तीरंदाजी और दौड़ आदि में क्षेत्र भर से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल से पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव के वहां पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच तथा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि विंदेश्वर उरांव ने कहा कि सभी खिलाड़ी परिश्रम पर फोकस करें, परिणाम पर नहीं. जीवन में सफलता के नये मुकाम पाने के लिए और आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी के लिए प्रतिस्पर्धा व जीवन की हर परीक्षा में काम में खुद को केंद्रित किये जाने की जरूरत है. खेल के विधा में जीवन खपानेवाले खिलाड़ी अनुशासन व समूह भावना से लबरेज होते हैं.
इसलिए फुटबॉल आदि खेल, संभावनाओं का नया द्वार है जहां सभी को करियर बनाने के लिए आगे आना चाहिए. मौके पर सेन्हा थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, जीप सदस्य रामलखन प्रसाद, स्वामी कृष्ण, चैतन्य ब्रह्मचारी, सेन्हा प्रमुख कलावती देवी, कैलाश महतो, जगरनाथ उरांव, रवि साहू, विकास सिंह, सगीर अंसारी, शमशेर अंसारी, एतवा उरांव, उमेश तिवारी, नंदकिशोर शुक्ला, सुखदेव उरांव सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement