11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जीटीएसएनवाई के लिए चलेगा अभियान

पटना : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाई) में ली गयी सड़कों को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलेगा. इस योजना के तहत राज्य में 4463 सड़कों का निर्माण होना है. ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार ने सोमवार को विभाग के सचिव विनय कुमार के साथ […]

पटना : मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाई) में ली गयी सड़कों को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलेगा. इस योजना के तहत राज्य में 4463 सड़कों का निर्माण होना है.
ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार ने सोमवार को विभाग के सचिव विनय कुमार के साथ विभाग की सड़कों और पुलों के निर्माण को लेकर बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों के निर्माण के लिए विभाग एक ठोस नीति बना रहा है. जल्द ही विभाग सड़कों के रखरखाव के लिए नयी मेंटनेंस पॉलिसी मंत्रिपरिषद के समक्ष रखेगा. ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए हरेक कार्य प्रमंडल में मुख्यालय से उड़नदस्ता टीम भेजी जा रही है
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी सड़कों को वित्तीय वर्ष 2019-20 तक निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया जायेगा. साथ ही पीएमजीएसवाई की जिन सड़कों को केंद्रीय एजेंसियों ने नहीं बनाया है. उसे अगले साल तक बना लिया जायेगा. काम में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को डिबार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें