वाशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और प्रसिद्ध टैक्नोलॉजिस्ट पाल एलेन का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कंपनी की ओर से दी जानकारी के अनुसार वे कैंसर से जूझ रहे थे. पॉल एलेन की मृत्यु के बाद उनकी बहन ने सामने आकर कहा कि मेरा भाई एक बेहतरीन टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी थे. वे एक बेहतरीन भाई, चाचा और दोस्त थे.
दुख के इस समय में हम उनके आभारी हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से भी उनके निधन पर दुख जताया गया है. कंपनी के सीईओ ने उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.