नयी दिल्ली : वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने अपने शानदार फॉर्म का राज सोमवार को खोला और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. कोहली ने अपने ट्विटर वॉल पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा- फोकस और मेहनत के दम पर कुछ भी संभव है…आप काम करते रहें, खुद पर भरोसा रखें…आप सभी का दिन अच्छा रहे.
With focus and hard work, anything is possible. Keep working, keep believing. Have a super day everyone. 💪🏃♂️🏃♂️ pic.twitter.com/x3a0ODbpeW
— Virat Kohli (@imVkohli) October 15, 2018
यहां चर्चा कर दें कि टेस्ट में 24 और वनडे में 35 शतक ठोक चुके विराट नये रिकार्ड्स की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. उनकी कप्तानी में हाल में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. अब ‘विराट की सेना’ मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.