Advertisement
रीतलाल समेत 11 अपराधी भागलपुर जेल होंगे शिफ्ट
पटना/भागलपुर : पटना के बेऊर जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव समेत 11 अपराधियों को भागलपुर जेल भेजा जायेगा. इससे संबंधित आदेश सोमवार को कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक ने जारी कर दिया है. कुख्यात अपराधी अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे. उन लोगों के निर्देश पर उनके गिरोह के सदस्य लगातार अपराध […]
पटना/भागलपुर : पटना के बेऊर जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव समेत 11 अपराधियों को भागलपुर जेल भेजा जायेगा. इससे संबंधित आदेश सोमवार को कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक ने जारी कर दिया है. कुख्यात अपराधी अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे. उन लोगों के निर्देश पर उनके गिरोह के सदस्य लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इस बात की जानकारी पटना पुलिस को मिली थी और कई बार जेल के अंदर छापेमारी भी की गयी थी.
जेल के अंदर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाने वालों के नाम पुलिस के सामने आ चुके थे. इसे लेकर डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने एमएलसी रीतलाल यादव समेत 44 अपराधियाें को बेऊर जेल से दूसरे जेल में भेजने की अनुशंसा की थी.
विशेष निगरानी रखने का निर्देश
यह मामला विभागीय प्रक्रिया में था और सोमवार को रीतलाल यादव समेत 11 कुख्यातों को बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया गया. इन सभी अपराधियों के खिलाफ पटना जिला के कई थानों में रंगदारी, हत्या आदि के मामले दर्ज हैं. भागलपुर सेंट्रल जेल में भी सभी पर सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इधर, बेऊर जेल प्रशासन को फिलहाल उन सभी को भागलपुर जेल भेजने संबंधित निर्देश नहीं आया है. इसके कारण अभी सभी बेऊर जेल में ही हैं. पत्र मिलने के बाद सभी को भागलपुर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जायेगी.
इनको भेजा जायेगा भागलपुर सेंट्रल जेल
रीत लाल यादव (कोथवां, खगौल), सोनू कुमार(करौनी ओपी, जहानाबाद), सिकंदर यादव (पुनाइचक), अमित सिंह(बिहटा), रंजीत उर्फ कालिया(दलदली रोड, दानापुर), लड्डू पटेल उर्फ पप्पू (महेंद्रु, सुल्तानगंज),
अंकित उर्फ हैप्पी (गोला रोड, रूपसपुर), राजीव गोप (मोलदियार टोला, मोकामा), अभिषेक कुमार(चांदी, भोजपुर), विकास कुमार (नौबतपुर), नीरज सिंह (केसरी नगर, शास्त्रीनगर).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement