11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेटे के दो पंचायत सचिवों पर आरोप गठित

गढ़वा : गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर बरती गयी अनियमितता को लेकर कारवाई प्रारंभ कर दी गयी है़ इसके तहत प्रखंड के चेटे पंचायत में बरती गयी अनियमितता के विरुद्ध तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेश चौधरी (वर्तमान पदस्थापना खरौंधी) तथा नरेंद्र प्रसाद (वर्तमान पदस्थापना धुरकी) के विरुद्ध कार्रवाई […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर बरती गयी अनियमितता को लेकर कारवाई प्रारंभ कर दी गयी है़ इसके तहत प्रखंड के चेटे पंचायत में बरती गयी अनियमितता के विरुद्ध तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेश चौधरी (वर्तमान पदस्थापना खरौंधी) तथा नरेंद्र प्रसाद (वर्तमान पदस्थापना धुरकी) के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क गठित की गयी है़
साथ ही चेटे, रक्शी व बिराजपुर पंचायात में योजना में बरती गयी गड़बड़ी को लेकर 3.50 लाख रुपये की वसूली भी की गयी है़ इस मामले में रमकंडा के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी प्रपत्र क गठन करने की कार्रवाई की जा रही है़ उल्लेखनीय है कि रमकंडा प्रखंड में साल 2016 में मनरेगा के करीब 250 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है़
इन योजनाओं की स्वीकृति में मनरेगा मार्गदर्शिका की अवहेलना की गयी थी़ मामला प्रकाश में आने के बाद मनरेगा निदेशक की ओर से 116 योजनाओं की सूची लोकपाल डॉ मुरारी झा को जांच के लिए भेजी गयी थी़ डॉ झा की ओर से सभी योजनाओं की जांचोपरांत कार्रवाई के लिए तत्कालीन उपविकास आयुक्त को निर्देशित किया गया था़ इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश योजनाओं में बड़े पैमाने पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी थी़
कई योजनाओं में राशि की निकासी के बावजूद योजना धरातल से गायब पायी गयी़ इसके आलोक में संबंधित योजनाओं के रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया था़ इस जांच रिपोर्ट के आलोक में पुन: विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता के माध्यम से तकनिकी जांच भी करायी गयी़ बताया गया कि अभी सिर्फ दो पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गयी है़ जल्द ही अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है़
जिन योजनाओं से राशि की वसूली की गयी
योजनाओं की गड़बड़ी के आरोप में जिन योजनाओं से राशि की वसूली की गयी है़ उनमें चेटे पंचायत में सोमा मुंडा के घर के पास तालाब जीर्णोद्धार (वसूली गयी राशि 13175), चटनिया नाला पर तालाब निर्माण (16700), डुगडुगिया नाला पर बांध निर्माण (97441), शिशवा में बुढ़करम नाला पर बांध निर्माण (53314), रक्सी पंचायत के लखमानी देवी का डोभा निर्माण (8960), नुनगाछ बांसदोहर में बांध निर्माण (29397), देवनाथ राम का डोभा निर्माण (20201), दुखीदोहर बांध निर्माण (61948), रक्सी में सलेया टोगरी बांध निर्माण (38156) तथा बिराजपुर पंचायत में रमेश कुशवाहा के खेत में डोभा निर्माण (10886) शामिल है़ इन सबके अलावे अन्य योजनाओं में राशि वसूली की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है़
योजनाओं की गहनता से जांच की गयी : लोकपाल
इस संबंध में मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने बताया कि रमकंडा प्रखंड में योजनाओं की गहनता से जांचकर उन्होंने कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था़ उन्होंने बताया कि योजनाओं में मनरेगा के प्रावधानों का ख्याल नहीं किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें