9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से रोबोटिक्स लैब को स्वीकृति

बिहार के 19 इंजीनियरिंग कॉलेज और 39 राजकीय पॉलिटेक्निक में रोबोटिक्स लैब की स्थापना के लिए आइआइटी बांबे के वैज्ञानिक डॉ कवि आर्या ने भेजा था प्रस्ताव भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज समेत बिहार के 19 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 39 राजकीय पॉलिटेक्निक में रोबोटिक्स लैब की स्थापना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एप्रूवल […]

बिहार के 19 इंजीनियरिंग कॉलेज और 39 राजकीय पॉलिटेक्निक में रोबोटिक्स लैब की स्थापना के लिए आइआइटी बांबे के वैज्ञानिक डॉ कवि आर्या ने भेजा था प्रस्ताव
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज समेत बिहार के 19 इंजीनियरिंग कॉलेजों और 39 राजकीय पॉलिटेक्निक में रोबोटिक्स लैब की स्थापना के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने एप्रूवल दे दिया है. उम्मीद है कि अगले शैक्षणिक सत्र से भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोटिक्स लैब कार्यरत होगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा ने बताया कि एक साथ सूबे के 58 इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थान में रोबोटिक्स लैब की स्थापना होगी. विभाग को आइआइटी बांबे के वैज्ञानिक डॉ कवि आर्या ने प्रस्ताव भेजा है.
आइआइटी बांबे से मिले प्रस्ताव को विभाग ने एप्रूवल दे दिया है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से लैब का निर्माण कराया जायेगा. प्रत्येक लैब निर्माण के लिए राज्य सरकार दो लाख रुपये सहयोग में देगी.
निदेशक ने बताया कि इस पहल से सूबे के टेक्निकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव दिखेगा. 10 वर्षों में बिहार रोबोटिक्स हब बन कर उभर सकता है. रोबोटिक्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है. इंटरनेट से घर के उपकरणों को चलाने की प्रक्रिया इंटरनेट ऑफ थिंग्स का प्रयोग रोबोटिक्स में खूब होने लगा है. इन दोनों विषयों पर भागलपुर में कई बार सेमिनार और वर्कशॉप किये गये हैं.
शिक्षकों को आइआइटी में मिलेगी ट्रेनिंग
निदेशक ने बताया कि सभी संस्थानों में रोबोटिक्स की पढ़ाई के लिए 4-4 शिक्षकों का चयन किया जायेगा. यह ट्रेनिंग आइआइटी समेत देश के ख्याति प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में दी जायेगी. रोबोटिक्स की पढ़ाई के लिए कार्यशाला का आयोजन 26, 27 व 28 अक्तूबर को होगी, इसका प्रस्ताव भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें