11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo पर किरण खेर ने की टिप्पणी : यौन उत्पीड़न रोकने के लिए विशाखा गाइडलाइंस लागू करना जरूरी

मुंबई : अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ किरण खेर ने देश के प्रत्येक संस्थान में विशाखा गाइडलाइन्स लागू करने का शनिवार को आह्वान किया, ताकि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की आशंका से निपटा जा सके. भारत में #MeToo अभियान पर टिप्पणी करते हुए दिग्गज अदाकारा एवं चंडीगढ़ से भाजपा सांसद ने कहा कि यौन उत्पीड़न समाज की […]

मुंबई : अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ किरण खेर ने देश के प्रत्येक संस्थान में विशाखा गाइडलाइन्स लागू करने का शनिवार को आह्वान किया, ताकि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की आशंका से निपटा जा सके. भारत में #MeToo अभियान पर टिप्पणी करते हुए दिग्गज अदाकारा एवं चंडीगढ़ से भाजपा सांसद ने कहा कि यौन उत्पीड़न समाज की पितृसत्तात्मक सोच का परिणाम है, जो पुरुषों को यह सिखाती है कि महिलाओं पर उनका अधिकार है.

इसे भी पढ़ें : #MeToo : मंदाना करीमी ने साजिद खान पर लगाया ये बड़ा आरोप, इस डायरेक्‍टर को भी घेरा

टीवी कार्यक्रम “इंडियाज गॉट टैलेंट” के लिए मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विशाखा गाइडलाइन्स हैं और ये प्रत्येक संस्थान में होनी चाहिए… और जो कोई भी ऐसी चीजों का सामना करती हैं, उन्हें तत्काल इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए. अगर आप दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे, तो आप गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सोच की वजह से हो रही है. महिलाओं एवं बच्चियों का बलात्कार क्यों हो रहा है..झूठी शान के नाम पर हत्याएं क्यों हो रही हैं…यह सब उसी सोच के कारण हो रहा है, जो महिलाओं को अपने अधीन समझने और महिलाओं के लिए अपमान का भाव पैदा करती है.

खेर ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको जल्द से जल्द अपनी आवाज उठानी चाहिए. हर संस्थान में विशाखा गाइडलाइन्स होनी चाहिए, क्योंकि ऐेसी चीजों के खिलाफ कानून हैं. अगर आप इसे लागू नहीं कर सकते, तो आप गलती कर रहे हैं. मामलों की जांच की जानी चाहिए और इसे संभव बनाने के लिए विशाखा गाइडलाइन्स जरूरी हैं.

उन्होंने कहा कि तरुण तेजपाल वाले मामले में क्या हुआ था? विशाखा गाइडलाइन्स लागू नहीं थी. इसलिए ऐसे दिशा-निर्देश होने जरूरी हैं, ताकि लोग अपनी हद जान सकें. खेर से कैबिनेट मंत्री एमजे अकबर के बारे में भी पूछा गया, जिन पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने एक समिति गठित की है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने घोषणा की है कि समिति में सेवानिवृत्त न्यायाधीश होंगे.

उन्होंने कहा कि चारों तरफ से आरोप सामने आ रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि मामले की जांच होगी और दोनों पक्षों को अपनी-अपनी बात रखने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि अकबर अभी भारत में नहीं हैं और मुझे यकीन है कि जब वह लौटेंगे, तो आपको आपके जवाब मिलेंगे. मैं मंत्रिमंडल में नहीं हूं, इसलिए मुझे जानकारी नहीं है कि क्या हो रहा है. जब यह पूरी बात सामने आयी थी, मैंने टीवी पर इसे देखा था. मैं निश्चित हूं कि वह मामले पर गौर करेंगे.

फिल्मकार साजिद खान के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछ जाने पर खेर ने कहा कि वह आरोप लगाने वाली चारों महिलाओं पर यकीन करती हैं, लेकिन वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी. खेर ने कहा कि मैं कई साल से उनको जानती हूं… और मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती. इसमें कितनी सच्चाई है या नहीं, यह सिर्फ साजिद या उन पर आरोप लगाने वाली महिलाएं ही बता सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें