नेशनल कंटेंट सेल
-अमेरिका में विरोध का अजब तरीका
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी आजकल कही खो सी गयी है. या यूं कहिये कि इस पर एक अघोषित सेंसरशिप लगा हुआ है. लेकिन, अमेरिका में लोग अभी भी इसका आनंद उठा रहे हैं. आनंद भी ऐसा-वैसा नहीं, विश्व के सबसे ताकतवर इंसान का मजाक कुछ इस तरह से उड़ाया जा रहा है कि लोगों को इसे देखकर चौंकना पड़ रहा है. न्यू यॉर्क में ब्रुकलिन के लोग जब सुबह सड़क पर निकले तो एक मूर्ति को देखकर वह चौंक गये. मूर्ति किसी और की नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की थी. दरअसल, इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी-छोटी मूर्तियां फुटपाथ पर लगायी गयी है, जिन पर लिखा है ‘पी ऑन मी.’ इसका मतलब है ‘मुझ पर पेशाब करो’. खबर के मुताबिक, मूर्ति को एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल फिल गैबल द्वारा रखा गया था.
गैबल ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि यह मूर्ति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है. उनके प्रति मेरी यह व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है. इसके जरिये मैं ट्रंप के प्रति अपनी नफरत व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि वे एक राष्ट्रपति या एक इंसान के रूप में ट्रंप से सख्त नफरत करते हैं. सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मूर्तियां किस तरह रखी गयी है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. कई लोगों ने स्टैच्यू को काफी मजाकिया पाया तो कुछ लोग ट्रंप के इस तरह लगायी गयी मूर्ति से खुश नहीं थे.