भागलपुर : बारिश ने दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने के काम में खलल डालने का काम किया है. इस वजह से काम पूरा होने में अब विलंब होगा. यह काम जब तक पूरा नहीं हो जाता विक्रमशिला सेतु पर वाहनों की रफ्तार थमी रहेगी. दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद है.
इसके बाद ही सेतु पर आवागमन बहाल होने की उम्मीद की जा सकती है. ऐसे में मुंबई की कार्य एजेंसी रीबिल्ड स्ट्रक्ट एसोसिएट पूरी कोशिश में जुटी है कि 15 अक्तूबर से पहले मरम्मती के प्रोजेक्ट को पूरा कर सेतु को आवागमन के लिए खोल दिया जाये. मौसम का साथ मिला तो यह मुमकिन हो सकता है. 12 अक्तूबर से बाइक चलने की जो उम्मीद की जा रही थी, उसपर फिलहाल पानी फिर गया है.
धान के लिए जीवनरक्षक साबित हुई बारिश
भागलपुर. तितली तूफान के कारण गुरुवार को दिन-रात हुई बारिश धान फसल के लिए जीवनरक्षक साबित हुई. हालांकि पानी के अभाव में फसल इतना खराब हो चुका है, कि 20 फीसदी फसल बर्बादी तय है. कृषि विभाग की मानें तो यह बारिश खरीफ फसल के साथ-साथ रबी फसल की बुआई के लिए भी वरदान साबित हुआ. धान की फसल के लिए अभी और 45 एमएम बारिश की जरूरत है.
यदि दो से तीन दिन इसी तरह बारिश हुई तो धान की फसल की क्षतिपूर्ति रबी फसल कर देगा. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को भी बारिश की संभावना है. सोमवार के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ हो जायेगा.