Advertisement
बच्ची के अपहरण का आरोपी पकड़ाया
डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी से एक ढाई वर्षीय बच्चे की अपहरण के आरोपी को 24 घंटे के अंदर जहानाबाद पुलिस के सहयोग से वाघोली बिगहा थाना रामपुर चोराम( बिहार) से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे को आरोपी के चुंगल से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. […]
डुमरी : निमियाघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी से एक ढाई वर्षीय बच्चे की अपहरण के आरोपी को 24 घंटे के अंदर जहानाबाद पुलिस के सहयोग से वाघोली बिगहा थाना रामपुर चोराम( बिहार) से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे को आरोपी के चुंगल से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.
बता दें कि बुधवार को बच्चे के पिता शंकर यादव ने इस संबंध थाना में आवेदन देकर जहानाबाद के बिपिनचंद यादव पर फिरौती व अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी. थाना को दिये आवेदन में शंकर ने कहा था कि बिपिनचंद उसके ढाई वर्षीय पुत्र धीरज यादव का अपहरण कर लिया है. साथ ही उसने मेरी पत्नी रीता देवी का मोबाइल भी ले गया है. बताया जाता है कि आरोपी बिहार से दुधारू मवेशी का कारोबार करता है और वह विगत तीन-चार दिनों से शंकर यादव के घर पर ही रह रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement