पणजी : केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के दिवाली के दौरान राज्य वापस आने की संभावना है. नाइक गोवा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य हैं जिन्होंने शुक्रवार सबेरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पर्रिकर से मुलाकात की थी. भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर भी बैठक में उपस्थित थे. बैठक के बाद नाइक ने दिल्ली से फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘बैठक के दौरान हमने गोवा में शासन की समीक्षा की.
Advertisement
दिवाली के दौरान गोवा लौट सकते हैं पर्रिकर : केन्द्रीय मंत्री
पणजी : केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के दिवाली के दौरान राज्य वापस आने की संभावना है. नाइक गोवा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य हैं जिन्होंने शुक्रवार सबेरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पर्रिकर से मुलाकात की थी. […]
मुख्यमंत्री के दिवाली के दौरान एम्स से गोवा वापस आने की संभावना है.” नाइक ने कहा कि बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग सौंपने पर भी चर्चा हुई. केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेतृत्व बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. पर्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे . ” तेंदुलकर ने बताया कि पर्रिकर गोवा में पार्टी के संगठनात्मक कार्य को लेकर चर्चा की. पिछले महीने से पर्रिकर (62) का एम्स में इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement