Advertisement
रांची : जमीन कारोबारी से लूट की योजना बनाते एचइसी के इंजीनियर सह भाजपा नेता समेत पांच गिरफ्तार
रांची : धुर्वा, तुपुदाना व नगड़ी पुलिस के संयुक्त प्रयास से जमीन कारोबारी से 10 लाख की लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीडी-14, सेक्टर-तीन निवासी मनीष कुमार पांडेय, बी-433 निवासी रंजीत कुमार, एसएन-279 नर्स कॉलोनी निवासी नयन कुमार, नगड़ी […]
रांची : धुर्वा, तुपुदाना व नगड़ी पुलिस के संयुक्त प्रयास से जमीन कारोबारी से 10 लाख की लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने धुर्वा थाना क्षेत्र के सीडी-14, सेक्टर-तीन निवासी मनीष कुमार पांडेय, बी-433 निवासी रंजीत कुमार, एसएन-279 नर्स कॉलोनी निवासी नयन कुमार, नगड़ी के नयासराय निवासी महताब आलम व राहे थाना क्षेत्र के अनूप कुमार महतो उर्फ टाइगर उर्फ रोहित को बालालौंग रिंग रोड से गिरफ्तार किया है़ इनके पास से एक रिवाॅल्वर, तीन कट्टा, 10 गोली व बैगनआर कार जब्त की गयी है़
मनीष कुमार पांडेय एचइसी का इंजीनियर है और धुर्वा भाजयुमो का मंडल उपाध्यक्ष है़ मामले का मास्टर माइंड राजीव रंजन है, जो कि फरार है़ पुलिस ने राजीव पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भी भेजा है़ यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने कोतवाली थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी़
पूर्व पार्षद रत्नेश की हत्या में शामिल था राजीव : राजीव रंजन दो बार जेल जा चुका है़ सात माह पहले वह जेल से निकला है़ वह धुर्वा के पूर्व पार्षद रत्नेश की हत्या में भी शामिल था़ मनीष कुमार पांडेय उसका दोस्त है. गिरफ्तार रंंजीत कुमार व नयन कुमार भी मारपीट के आरोप में जेल जा चुके है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement