Advertisement
दीवानखाना में दिखेगा पेरिस के मंदिर का प्रारूप
चतरा : जागृति क्लब नगर दुर्गा पूजा समिति दीवानखाना मुहल्ला द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस बार पेरिस के मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में कोलकाता के कारीगर लगे हुए हैं. पूजा पंडाल में शहरवासियों को जीवंत झांकी देखने का मौका […]
चतरा : जागृति क्लब नगर दुर्गा पूजा समिति दीवानखाना मुहल्ला द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस बार पेरिस के मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में कोलकाता के कारीगर लगे हुए हैं. पूजा पंडाल में शहरवासियों को जीवंत झांकी देखने का मौका मिलेगा. वर्ष 1962 में यहां पूजा की शुरुआत हुई थी.
स्व लखन लाल सिंदुरिया द्वारा दुर्गा पूजा पहली बार यहां शुरू कराया गया था. समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार यादव व सचिव गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पूजा पंडाल लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. भव्य मंदिर के प्रारूप का निर्माण के साथ-साथ आधुनिक लाइट, सज्जा व साउंड भी काफी प्रभावित करेगा. पूजा पंडाल के निर्माण में उपाध्यक्ष मुन्ना सेठ, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा सहित समिति के सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement