Advertisement
तितली को लेकर बोकारो जिला में अलर्ट, डीसी ने जारी किया निर्देश
बोकारो : चक्रवाती तूफान तितली के कारण बोकारो में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में इसका असर होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने भी सभी बीडीओ सीओ व दुर्गापूजा कमेटियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. […]
बोकारो : चक्रवाती तूफान तितली के कारण बोकारो में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में इसका असर होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने भी सभी बीडीओ सीओ व दुर्गापूजा कमेटियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.
वहीं डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट सेल को सतर्क रहने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि 11 से 13 अक्तूबर तक तितली साइक्लोन का प्रभाव रहने की संभावना है. इस दौरान साइक्लोन से बचाव व सुरक्षात्मक दृष्टिकोण व शांति और विधि-व्यवस्था का संचालन किया जाना है. इसके लिए सभी क्षेत्र के सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया जा रहा है कि सभी पूजा पंडाल संचालकों के साथ संपर्क स्थापित कर साइक्लोन से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव देंगे. उन्होंने पत्र में कहा है कि चक्रवात तितली के कारण 10 व 11 अक्तूबर को दक्षिण पूर्व और मध्य झारखंड में बारिश होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement