22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैया में व्यवसायी के घर दस लाख का डाका

सरैया : थाना के अजीजपुर नाका क्षेत्र के गोरिगामाडीह गांव में बुधवार की देर रात कच्छा बनियान गिरोह के दो दर्जन डकैतों ने लाठी, डंडे व हथियार के बल पर कबाड़ व्यवसायी बालेश्वर सहनी व उनके भाई देवा सहनी के घर से 10 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर लुटेरों ने राकेश सहनी […]

सरैया : थाना के अजीजपुर नाका क्षेत्र के गोरिगामाडीह गांव में बुधवार की देर रात कच्छा बनियान गिरोह के दो दर्जन डकैतों ने लाठी, डंडे व हथियार के बल पर कबाड़ व्यवसायी बालेश्वर सहनी व उनके भाई देवा सहनी के घर से 10 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर लुटेरों ने राकेश सहनी सहित छह महिला व पुरुष सदस्यों को लोहे की रॉड व लाठी से मार कर जख्मी कर दिया.
वहीं लूटपाट के बाद खुद को ग्रामीणों से घिरता देख दहशत फैलाने के लिये लुटेरों ने तीन बम फेंके. दो बम नहीं फटे. घटनास्थल पर भौंकते कुत्ते पर लुटेरों ने बम फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हाे गयी. एक बम से ग्रामीण जमादार सहनी आंशिक रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना पर एसडीपीओ डॉ शंकर झा भी पहुंचे.
गुरुवार की अहले सुबह पहुंचे श्वान दस्ता ने घर के सामने नारसन चौर की तरफ खेत से गृहस्वामी का टूटा हुआ एंड्रायडमोबाइल, आभूषण के खाली डब्बे, लाठी व आभूषण के बैग सहित महिलाओं के अन्य खाली बैग बरामद किया. कुत्ता कुछ दूर आगे खेत में जाकर बैठ गया. वहीं नारसन चौर में एक खेत में झोला में चार जिंदा बम व पॉलीथिन में रखे बारूद के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दी.
दिनभर बम निरोधक दस्ता के नहीं पहुंचने पर सरैया पुलिस उसकी रखवाली करती रही. गुरुवार की शाम पारु अंचल इंस्पेक्टर अभय कुमार घटनास्थल पहुंच मामले में छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें