21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वाणिज्यकर उपायुक्त सहित दो लोकसेवक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

खगड़िया/बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की अलग-अलग टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए दो लोकसेवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. खगड़िया जिला में ब्यूरो की एक टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने बताया कि अफसर कॉलोनी स्थित आवास से वाणिज्यकर उपायुक्त शशिकांत चतुर्वेदी को एक ऑटो एजेंसी […]

खगड़िया/बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की अलग-अलग टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए दो लोकसेवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. खगड़िया जिला में ब्यूरो की एक टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने बताया कि अफसर कॉलोनी स्थित आवास से वाणिज्यकर उपायुक्त शशिकांत चतुर्वेदी को एक ऑटो एजेंसी संचालक राहुल कुमार से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, इस सिलसिले में कुमार ने एक शिकायत की थी कि कर कम करने के एवज में वाणिज्यकर उपायुक्त उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. वहीं, ब्यूरो की एक अन्य टीम ने पश्चिमी चंपारण जिला के शिकारपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) संतोष कुमार राम को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपये लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो की टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि नरकटियागंज के पुरानी बजार निवासी जानकी देवी के पति गुड्ड मल ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के खिलाफ एक मामले में मदद करने के एवज में संतोष उनसे 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें