नयी दिल्ली : पूनम राउत आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुंबई में 15 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय महिला ए टीम की अगुवाई करेंगी. विज्ञप्ति के अनुसार एकदिवसीय श्रृंखला के बाद टी20 श्रृंखला होगी जिसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.
भारत ए महिला एकदिवसीय टीम इस प्रकार है : पूनम राउत (कप्तान), प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, मोना मेशराम, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, सुश्री दीबादर्शनी, सी प्रत्युषा, रीमालक्ष्मी एक्का, शिखा पांडे, नेत्रा एल, हेमाली बोरवांकर, कविता पाटिल, प्रीती बोस.