10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में चल रहा था टैंकर कटिंग का धंधा, 2860 लीटर डीजल-पेट्रोल जब्त

बेंगाबाद/चपुआडीह : लाइन होटल की आड़ में संचालित पेट्रोलियम पदार्थ लदे टैंकर की कटिंग का खुलासा पुलिस ने किया है. बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पिपराटोल स्थित मामा लाइन होटल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के डीजल-पेट्रोल के साथ चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की […]

बेंगाबाद/चपुआडीह : लाइन होटल की आड़ में संचालित पेट्रोलियम पदार्थ लदे टैंकर की कटिंग का खुलासा पुलिस ने किया है. बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग पिपराटोल स्थित मामा लाइन होटल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के डीजल-पेट्रोल के साथ चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर एसडीएम राजेश प्रजापति व एसडीपीओ जीतबाहन उरांव कर रहे थे. जबकि साथ में बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, एमओ अरुण कुमार सिन्हा, गांडेय बीडीओ हरि उरांव, सीओ धनंजय पाठक, थाना प्रभारी फैज रब्बानी सहित भारी संख्या में सैट के जवान थे. छापेमारी में टीम ने होटल के विभिन्न कमरों से छोटे- छोटे दर्जनों जार में भरकर रखे गये डीजल-पेट्रोल को बरामद किया.
वहीं होटल के पीछे झाड़ी, होटल के सामने नवनिर्मित भवन और खंडहरनुमा आवास से पेट्रोल से भरे 11 ड्रम में 2420 लीटर पेट्रोल तथा डीजल से भरे दो ड्रम में 440 लीटर डीजल भी बरामद किया. यहां से 73 खाली ड्रम व एक टुलू पंप को भी जब्त किया गया है. बरामद डीजल- पेट्रोल टैंक लोरी के बताये गये हैं जिसकी कीमत ढाई लाख के करीब आंकी गयी है. जबत सामानों को थाना लाया गया है. वहीं होटल को सील कर दिया गया.
गांडेय के रास्ते आये अधिकारी : छापेमारी को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ ने काफी गोपनीय तरीके से प्लानिंग की. छापेमारी कहां करनी है इसकी जानकारी इन्हीं दो पदाधिकारियों को थी. गांडेय पहुंचने के बाद बेंगाबाद बीडीओ व एमओ को बुलाया गया. यहां पर गांडेय बीडीओ व सीओ को लेकर टीम डाक बंगला की ओर निकली.
बताया जाता है कि इस दौरान किसी को नहीं बताया गया कि एसडीएम व एसडीपीओ की मंशा क्या है. होटल में छापेमारी के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी फैज रब्बानी को बुलाया गया. एसडीएम ने कहा कि धंधेबाजों की पैठ कई स्थानों पर थी ऐसे में छापेमारी की सूचला लीक नहीं हो इसके लिये गोपनीय तरीके से छापेमारी की योजना बनायी गयी.
दूसरी बार हुई छापेमारी
बुधवार की इस छापेमारी से पहले लगभग पांच वर्ष पूर्व भी तत्कालीन उपायुक्त दी प्रवा लकड़ा ने भी झलकडीहा से लेकर पिपराटोल तक चार स्थानों पर छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध डीजल-पेट्रोल, केरोसिन, एफसीआइ का चावल बरामद किया था. इसके बाद भी यह अवैध कारोबार चलता रहा.
काफी दिनों से मिल रही थी सूचना : एसडीएम
एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि होटल के संचालक रंधीर यादव उर्फ गुना यादव पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकरों की कटिंग चालक के मिलीभगत से कर रहा है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी और पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त किया गया. होटल संचालक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि इस अवैध कारोबार में टैंकरों के चालक की संलिप्तता भी सामने आयी है.
संचालक की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसडीपीओ
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कहा कि इस छापेमारी के बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही होटल के संचालक को गिरफ्तार किया जायेगा. धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें