Advertisement
रेल पटरी पर घूम रहे दंपती को पुलिस को सौंपा
सरिया : सरिया रेलवे गेट संख्या 20बी/3टी के नजदीक रेल पटरी पर घूम रहे एक दंपती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर सरिया पुलिस को सौंप दिया. बाद में सरिया पुलिस ने दोनों को रेल पुलिस को सौंप दिया. बागोडीह निवासी दंपती भूषण साव (25 वर्ष) व उसकी पत्नी पुनिता कुमारी (22 वर्ष) बुधवार सुबह करीब […]
सरिया : सरिया रेलवे गेट संख्या 20बी/3टी के नजदीक रेल पटरी पर घूम रहे एक दंपती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर सरिया पुलिस को सौंप दिया. बाद में सरिया पुलिस ने दोनों को रेल पुलिस को सौंप दिया. बागोडीह निवासी दंपती भूषण साव (25 वर्ष) व उसकी पत्नी पुनिता कुमारी (22 वर्ष) बुधवार सुबह करीब 10 बजे सरिया में रेल पटरी पर घूम रहे थे.
घर से करीब छह किलोमीटर दूर हजारीबाग रोड स्टेशन के करीब इस दंपती को पटरी के बीचोबीच घूमते देख स्थानीय लोगों को अप्रिय घटना की आशंका हुई. क्योंकि कुछ देर में ही दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी. ऐसे में लोगों ने दंपती को पकड़कर सरिया पुलिस को सौंप दिया.
थाना प्रभारी विकास पासवान ने मामला रेल से संबंधित होने के कारण दोनों को आरपीएफ के हवाले कर दिया.क्या कहते हैं दंपती : दंपती भूषण और उनकी पत्नी पुनिता ने कहा है वे दोनों रेल पटरी पर घूम रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने आत्महत्या करने की आशंका जताते हुए उन्हें पकड़कर सरिया पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि आत्महत्या जैसी कोई मंशा नहीं थी.
बांड भरवाकर परिजनों को सौंपा : आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि भूषण के परिजन को बुलाया गया. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास किया था. घर में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारण दोनों रूठकर आत्महत्या की बात कह रेल पटरी पर आये था. दंपती से बांड भरवाकर उन्हें परिजनों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement