23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से कैश चोरी की घटना के बाद पुलिस ने दिया निर्देश, बैंकों को एटीएम में सुरक्षाकर्मी रखना होगा : पुलिस अधीक्षक

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर से लगे 73 मोड़ इलाके में एटीएम का कैश बॉक्स काटकर चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बैंकों को निर्देश दिया है कि उन्हें प्रत्येक एटीएम में अपना सुरक्षाकर्मी रखना होगा. जल्द ही यह निर्देश बैंकों को लिखित रूप में भी भेज दिया जायेगा. इसके अलावा किस एटीएम में […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर से लगे 73 मोड़ इलाके में एटीएम का कैश बॉक्स काटकर चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बैंकों को निर्देश दिया है कि उन्हें प्रत्येक एटीएम में अपना सुरक्षाकर्मी रखना होगा. जल्द ही यह निर्देश बैंकों को लिखित रूप में भी भेज दिया जायेगा. इसके अलावा किस एटीएम में कितने रूपये हैं, इसकी एक सूची रोज के रोज पुलिस को भेजने का निर्देश भी दिया गया है.

दूसरी तरफ एटीएम के चोरी के 24 घंटे बीत जाने पर ही पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. हार्ड डिस्क से मिट गये वीडियो फुटेज को दोबारा हासिल करने के लिये सिलीगुड़ी से विशेषज्ञों को बुलवाया गया है. इलाके में सड़क पर पुलिस की ओर से लगा सीसीटीवी कैमरा भी है. लेकिन उसके खराब होने के कारण उससे कोई फुटेज नहीं मिल पाया है.

वहीं बैंक के एक सूत्र ने बताया कि एटीएम से चोरी रकम 15 लाख 92 हजार रूपये है. बुधवार को पुलिस और सीआईडी के अधिकारियों ने घटनास्थल की पूरी छानबीन की और स्थानीय लोगों से बातचीत की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि इस घटना के पीछे असम के एक गिरोह का हाथ हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात जिस एटीएम से चोरी हुयी वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. जांच के दौरान यह भी पता चला कि एटीएम के सीसीटीवी की फुटेज बदमाशों ने हार्डडिस्क से मिटा दी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमा जिले में मौजूद करीब दो सौ एटीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठा है. सबसे ज्यादा 69 एटीएम जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के अधीन हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ गिने-चुने एटीएम पर ही सुरक्षाकर्मी की तैनाती है. करीब 90 फीसदी एटीएम बिना सुरक्षाकर्मी के हैं. सबसे ज्यादा चिंता ऐसे ही एटीम को लेकर है.

बुधवार को जब एसबीआई के अधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे तो आईसी विश्वाश्रय सरकार ने उनसे साफ कह दिया कि पुलिस के लिये हर पल एटीएम पर नजर रखना संभव नहीं है. बैंक को अपना सुरक्षाकर्मी रखना होगा. इसके अलावा कैश की जानकारी देनी होगी, जिससे उन एटीएम पर विशेष नजर रखी जा सके जहां ज्यादा कैश है. इस घटना को लेकर बुधवार दोपहर बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने एक संवाददाता सम्मेलन भी किया.

उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने पुलिसकर्मी या सिविक वोलेंटियर नहीं हैं कि हम हरेक एटीएम पर तैनाती कर सकें. इसलिये बैंकों को एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जलपाईगुड़ी एसबीआई के चीफ मैनेजर पिनाकपाणि देव ने बताया कि पुलिस ने हमें मौखिक रूप से एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. इसकी जानकारी हमलोग अपने उच्चाधिकारियों को देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें