7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 10,300 अंक के ऊपर

मुंबई : रुपये में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली के बीच बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयर में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक 220.38 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 34,519.85 अंक पर पहुंच गया. […]

मुंबई : रुपये में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली के बीच बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयर में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक 220.38 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 34,519.85 अंक पर पहुंच गया.

मंगलवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 175 अंक गिरा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.55 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 10,346.60 अंक पर पहुंच गया. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरतंर लिवाली के साथ-साथ खुदरा निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में खरीद से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी बाजार को समर्थन मिला. तात्कालिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,526 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1,242 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें