17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली में आयोजित ग्लोबल एग्री-फूड समिट रोड शो में सीएम ने कहा, कृषि व फूड प्रोसेसिंग में भी बनी है झारखंड की पहचान

नयी दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को आयोजित ग्लोबल एग्री-फूड समिट के रोड शो में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के भावी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. कहा : विश्व में ऑर्गेनिक खेती की मांग तेजी से बढ़ रही है़ भारत में ऑर्गेनिक खेती की काफी संभावनाएं है़ं झारखंड सरकार ऑर्गेनिक खेती को तेजी से […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को आयोजित ग्लोबल एग्री-फूड समिट के रोड शो में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के भावी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. कहा : विश्व में ऑर्गेनिक खेती की मांग तेजी से बढ़ रही है़ भारत में ऑर्गेनिक खेती की काफी संभावनाएं है़ं
झारखंड सरकार ऑर्गेनिक खेती को तेजी से बढ़ावा दे रही है़ झारखंड की पहचान पहले खनिज संपदा को लेकर थी, अब इसकी पहचान फ़ूड प्रोसेसिंग और कृषि को लेकर भी होने लगी है़ किसानों को उनकी फसल का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसको लेकर सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है़ झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गयी है़ यहां चार जिलों में किसान को-ऑपरेटिव खोले जायेंगे. उसके बाद अगले तीन महीने में और चार जिले में किसान को-ऑपरेटिव खोले जायेंगे.
दिल्ली में क्या कर रही हो रांची आओ, रोजगार देंगे
रोड शो के दौरान झारखंड में निवेश को लेकर प्रतिनिधियों ने सीएम से सवाल भी किये़ जेएनयू की छात्रा सिम्मी मेहता ने स्टार्टअप को लेकर सवाल किया़ साथ ही योजना भी बतायी़ इस पर सीएम ने पूछा आप कहां की रहनेवाली है़ं सिम्मी ने बताया कि वह रांची की है, तो सीएम ने कहा कि दिल्ली में क्या कर रही हो, रांची आओ, रोजगार देंगे़ डाबर के मोहन सक्सेना ने काफ बैंक और प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मिंग के बारे में जानकारी मांगी़
निवेशकों के लिए इंसेंटिव देने की है पॉलिसी
सीएस सुधीर त्रिपाठी ने सूबे में संभावनाओं के बारे में बताया़ कहा कि झारखंड में संस्था भी है, आधारभूत संरचना और निवेशकों के लिए इंसेंटिव पॉलिसी भी. कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि सिर्फ खेती से किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती, इसके लिए डेयरी, मत्स्य पालन, हॉर्टिकल्चर, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करना होगा़ उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे ने फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में झारखंड में क्यों करें निवेश, इसकी जानकारी दी़
निवेशकों ने साझा किये अपने अनुभव
झारखंड में निवेश करनेवाले निवेशकों ने अनुभव साझा किये़ सफल के प्रदीप्तो साहू ने कहा कि झारखंड में अब कोई काम रुकता नहीं है़ मुझे 27 दिनों में ही 27 एकड़ जमीन मिल गयी. एचआर फूड्स के राकेश शर्मा ने कहा कि झारखंड में सस्ता और स्किल्ड मजदूर उपलब्ध है़ं बाबा फूड्स के जागेश ने कहा कि उन्होंने राज्य में वर्ष 2000 में काम करना शुरू किया़ उस समय टर्न ओवर 50 करोड़ था़ आज यह 500 करोड़ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें