13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आइजी-डीआइजी ने चेक प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को दिये टिप्स

रांची : रांची शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बने 30 चेक प्वाइंट का सोमवार को आइजी अभियान आशीष बत्रा और रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर ने मुआयना किया. दोनों गोंदा थाना के समीप, सीएम हाउस के समीप, सिदो-कान्हू पार्क, रॉक गार्डेन, कोतवाली थाना क्षेत्र, हिनू चौक व बिरसा चौक सहित अन्य चेक प्वाइंट […]

रांची : रांची शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बने 30 चेक प्वाइंट का सोमवार को आइजी अभियान आशीष बत्रा और रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर ने मुआयना किया. दोनों गोंदा थाना के समीप, सीएम हाउस के समीप, सिदो-कान्हू पार्क, रॉक गार्डेन, कोतवाली थाना क्षेत्र, हिनू चौक व बिरसा चौक सहित अन्य चेक प्वाइंट पर पहुंचे.
उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि इतने चेक प्वाइंट के बाद भी अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद कैसे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते? दोनों ने पुलिसकर्मियों को चेक प्वाइंट पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये.
पुलिस मुख्यालय की शाखाओं में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी भी करेंगे एंटी क्राइम चेकिंग : डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस मुख्यालय, रांची की विभिन्न शाखाओं में प्रतिनियुक्त वैसे पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है, जिनके पास विभागीय मोटरसाइकिल आवंटित है. वे हर शाम राजधानी में एंटी क्राइम चेकिंग में सहयोग करेंगे. पुलिस मुख्यालय के स्तर से सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मी पूरी वर्दी में न्यू रांची पुलिस केंद्र में रोज एसएसपी के समक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे.
रांची को मिले 100 हवलदार व 200 आरक्षी : राजधानी की पुलिसिंग व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में पदस्थापित 100 हवलदार और 200 आरक्षियों (सिपाही) का पदस्थापन रांची में किया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के स्तर से सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी. बताया जा रहा है कि पैदल गश्ती में हवलदार और आरक्षियों का उपयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें