13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक अपराधी बेखौफ

मुजफ्फरपुर : पुलिस की सख्ती के दावों के बीच शहर से गांव तक अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं़ शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग व लूट की सूचना नहीं आ रही़ इधर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुिलस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है़ उसका यह प्रयास भी […]

मुजफ्फरपुर : पुलिस की सख्ती के दावों के बीच शहर से गांव तक अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं़ शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग व लूट की सूचना नहीं आ रही़ इधर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुिलस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है़ उसका यह प्रयास भी अपराधियों के हौसलों के सामने बौना साबित हो रहा़
दामोदरपुर में व्यवसायी महिला की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के समीप महिला व्यवसायी मीनाक्षी पांडेय के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली. बाइकर्स ने दामोदरपुर गुमटी के समीप वारदात को अंजाम दिया. वह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़ कर दामोदरपुर के ओमनगर रोड नंबर तीन स्थित आवास लौट रहीं थीं. इस घटना से महिला व्यवसायी काफी भयभीत है. उन्होंने इस संबंध में कांटी थानेदार से इसकी शिकायत की है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता को आयुर्वेदिक दवा की दुकान है.
पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर पैदल ही घर लौट रही थी. दामोदरपुर गुमटी बंद था. वह किसी तरह बंद गुमटी से निकली कि सामने से काले रंग के बाइक पर दो युवक आये और सामने से चेन झपट लिया. चेन का कुछ टुकड़ा उनके पास ही रह गया.
उन्होंने शोर भी मचाया. लेकिन वहां मौजूद लोग बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने में कोई पहल नहीं की. आगे रेलवे गुमटी बंद होने से बाइकर्स बाइक पुनः दामोदरपुर की ओर मोड़ फरार हो गये. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी.
बटलर चौक पर उचक्कों ने शिक्षिका का पर्स झपटा
मुजफ्फरपुर : बाइकर्स गैंग ने रविवार की देर शाम ऑटो सवार शिक्षिका नासरीन परवीन का पर्स झपट लिया. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर चौक की है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश छाता चौक की ओर भाग निकले. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है.
शिक्षिका नासरीन परवीन मिठनपुरा चौक की रहनेवाली हैं. वह बखरा में एक राजकीय कृत विद्यालय में पदस्थापित हैं. रविवार की शाम वह ऑटो से घर लौट रही थी. वह दाहिने ओर सीट पर बैठी हुई थी. जैसे ही बटलर चौक पर पहुंची कि माड़ीपुर की तरफ से आये दो बदमाश उसका पर्स झपट कर छाता चौक की ओर भाग निकले. शोर मचाने पर लोगों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया.
लेकिन, बदमाश पकड़ में नहीं आ सके. पर्स में 37 हजार नकदी, सोने का इयर व नोज रिंग, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, चेक बुक, आईकार्ड व एटीएम कार्ड था. बदमाशों ने उनके एटीएम से 40 हजार रुपये की भी निकासी कर ली. थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें