21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI के दो अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, मामले को कमजोर बनाने का आरोप

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कारोबारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को कथित तौर पर कमजोर बनाने के लिए अपने दो अधिकारियों के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में विराज प्रोफाइल्स के मालिक नीरज राजा कोचर और कैटरर राकेश तिवारी के खिलाफ […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कारोबारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को कथित तौर पर कमजोर बनाने के लिए अपने दो अधिकारियों के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में विराज प्रोफाइल्स के मालिक नीरज राजा कोचर और कैटरर राकेश तिवारी के खिलाफ भी मामले में आरोप पत्र दायर किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने तीन वरिष्ठ आयकर अधिकारियों पर दर्ज किया केस

इस मामले में आरोप लगाया गया है कि तिवारी ने कोचर के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच को कमजोर बनाने के लिए दो अधिकारी रोहित श्रीवास्तव और रवींद्र प्रधान की मदद ली. रोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, जबकि प्रधान पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर हैं और वह अपने मूल कैडर बीएसएफ में लौट चुके हैं.

एक सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एक जांच के बाद स्थापित हुआ कि तिवारी, कोचर और दोनों अधिकारी एक आपराधिक साजिश का हिस्सा थे. सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में संवेदनशील जानकारी और राहत आरोपियों को मुहैया करायी. एजेंसी को पता लगा कि कोचर ने तिवारी को तीन किस्तों में 85 लाख रूपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें