17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के लिए भूमि चयन पर ग्रामीणों का विरोध, कहा- किसी भी हालत में नदी के किनारे नहीं बनने देंगे

ग्रामीण जहां चाहेंगे वहीं बनेगा अस्पताल : जीप अध्यक्ष बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सीकरी गांव में अस्पताल निर्माण के लिए चिन्हित किये गये जमीन का अवलोकन हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी ने किया. ग्राम सिकरी के खाता नंबर 136 ब्लॉक नंबर 4093 पर 4 करोड़ की लागत से भव्य अस्पताल भवन निर्माण के […]

ग्रामीण जहां चाहेंगे वहीं बनेगा अस्पताल : जीप अध्यक्ष

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सीकरी गांव में अस्पताल निर्माण के लिए चिन्हित किये गये जमीन का अवलोकन हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी ने किया. ग्राम सिकरी के खाता नंबर 136 ब्लॉक नंबर 4093 पर 4 करोड़ की लागत से भव्य अस्पताल भवन निर्माण के लिए टेंडर हो गया है. उक्त जमीन गांव से बाहर नदी के तट पर अवस्थित है. टेंडर होने के बाद संवेदक उक्त जमीन पर अस्पताल निर्माण के लिए लेआउट करने के लिए पहुंचे, तभी ग्रामीणों ने उसका विरोध कर दिया.

इस संबंध में ग्रामीणों ने हजारीबाग के उपायुक्त को आवेदन देकर स्थल बदलने की बात कही है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त खाता-प्लॉट पर किसी भी हाल में अस्पताल बनाना उचित नहीं है. क्योंकि इसके पूर्व इसी जमीन पर सरकारी राशि से 10 लाख रुपये में एक तालाब का निर्माण किया गया था जो बाढ़ से बह कर नदी बन गया. यदि पुनः वहां अस्पताल बनाया जायेगा तो भविष्य में अस्पताल भवन का बहना तय है.

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल गांव से भी दूर भी है जहां रखरखाव भी नहीं हो पायेगा. इसी आवेदन के आलोक में जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी ने सीकरी गांव पहुंचकर स्थल का अवलोकन किया और कहा कि ग्रामीण जहां कहेंगे अस्पताल वहीं बनेगा. इसके अलावा एक दिन पूर्व बड़कागांव के अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने भी उक्त स्थल की जांच की और कहा कि उक्त स्थल पर अस्पताल बनाना उचित नहीं है.

ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जन संवाद, विधायक बड़कागांव, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अनुमंडल अधिकारी हजारीबाग, बीडीओ सीओ, प्रमुख, एवं उपप्रमुख बड़कागांव को देकर विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ ग्रामीण बिचौलियों ने उक्त जमीन पर मात्र ठेकेदारी के उद्देश्य से भूमि प्रतिवेदन बना कर भेजा था और वही ग्रामीण बिचौलिया संवेदक से ठेकेदारी का पेटी कॉन्ट्रैक्ट ले रखा है.

यहां अस्पताल बनना सरकारी राशि का दुरूपयोग एवं बंदरबाट करना एक मात्र उद्देश्य है. ज्ञात हो कि बड़कागांव अंचल कार्यालय से ही इस जमीन का भूमि प्रतिवेदन देकर अस्पताल बनाने का स्वीकृति दी गयी थी. ग्रामीणों के विरोध के बाद अब हर जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी स्थल को अनुचित बता रहे हैं. ग्रामीणों ने राजा बागी स्थित गैरमजरूआ जमीन पर अस्पताल बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें