Advertisement
पटना : हथिया में बस हल्की बूंदाबांदी, मौसम हुआ सुहाना, किसानों में काफी निराशा
हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने से किसानों में काफी निराशा पटना : रविवार की दोपहर अचानक बादल घिर आये. गरजे भी, लेकिन केवल बूंदाबांदी के बाद उड़ गये. इसके साथ ही किसानों की हथिया नक्षत्र की बारिश की आस एक बार फिर टूट गयी. दरअसल हथिया नक्षत्र की बारिश खरीफ एवं रबी दोनों फसलों […]
हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं होने से किसानों में काफी निराशा
पटना : रविवार की दोपहर अचानक बादल घिर आये. गरजे भी, लेकिन केवल बूंदाबांदी के बाद उड़ गये. इसके साथ ही किसानों की हथिया नक्षत्र की बारिश की आस एक बार फिर टूट गयी. दरअसल हथिया नक्षत्र की बारिश खरीफ एवं रबी दोनों फसलों के लिए अमृत साबित होती है. यही वह नक्षत्र होता है, जिसकी बारिश से शरद ऋतु की शुरुआत होती है
हथिया नक्षत्र के करीब दस से बारह दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक बारिश नहीं होने से किसानों में खासकर धान उगाने वालों में काफी निराशा है. बादलों के डेरा डालने से फिलहाल शहर के मौसम ने एक बार फिर करवट ली. सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई, लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. दिन के लगभग डेढ़ बजे हल्की बूदांबादी हुई. कुछ जगहों पर हल्की फुहार पड़ने के बाद से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया. नर्म हवाएं चलने लगीं.
मौसम केंद्र की मानें तो लोकल बदलाव के कारण मौसम में परिवर्तन आया है. इसका प्रभाव लंबा नहीं रहेगा. वहीं शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आयी, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इधर, आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मनेर : रविवार की दोपहर अचानक आये आंधी, पानी व ओलावृष्ट से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, ओलावृष्ट से फसलों के नुकसान होने की संभावना है, जबकि मनेर के कई जगहों पर पेड़ गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.
बिजली गुल रहने के कारण पूरे मनेर नगर और आसपास की इलाकों में अंधेरा हो गया. इधर, राजमार्ग 30 पर श्रीनगर के पास कई पेड़ के गिरने से आवागमन ठप रहा, जिससे मनेर-बिहटा और दानापुर आने जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जाम करीब पांच से छह घंटे तक रहा.
ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से सड़क से पेड़ को हटाया गया. तब जाकर सड़क पर यातायात बहाल हुआ. उधर, बाजार पर के पास एक कबाड़ी दुकान के ऊपर पेड़ गिर गया. जिससे कबाड़ी मालिक रोहित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement