देवीपुर : प्रखंड के महुआटांड पंचायत के कुचिया गढ़ा में रविवार को पांच लाख की लागत से बनने वाले आइटीआइ कॉलेज भवन कुचियागढ़ा में 60 लाख की लागत से तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. श्रम मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में हुनर की कमी नहीं है. उसे उभारने के लिये तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित होना जरूरी है.
मौके पर जिप सदस्य मनोज राय, बीस सुत्री अध्यक्ष अनूप सिन्हा, आमोद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजय दास, पूर्व मुखिया कन्हैया लाल झा, बीस सूत्री सदस्य अरुण झा, शिवानंद शाही, मनोज शाही, सीताराम यादव, मनोज यादव, बास्की यादव, सहदेव राम, वकील तुरी, योगेन्द्र मंडल, टार्जन तुरी आदि थे.