11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुबह-शाम पीते थे दो कप छपरा कट चाय, डॉक्टरों ने तय कर दी लालू की डाइट, अब शुगर नियंत्रण में

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद का शुगर लेवल काफी हद तक नियंत्रित हो गया है. शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अपने हिसाब से लालू प्रसाद की डायट तय की है. सुबह दो से तीन अंडों का सेफद भाग खाने को […]

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद का शुगर लेवल काफी हद तक नियंत्रित हो गया है. शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अपने हिसाब से लालू प्रसाद की डायट तय की है.
सुबह दो से तीन अंडों का सेफद भाग खाने को कहा गया है. नाश्ते में फाइबर युक्त भोजन लेने को कहा गया है. वहीं, दोपहर में दो से तीन रोटी, एक मुट्ठी चावल व पर्याप्त मात्रा में सब्जी ले सकते हैं. जबकि, रात में दो से तीन रोटी व पर्याप्त सब्जी लेने को कहा गया है. डॉक्टरों ने उन्हें भोजन में सलाद की मात्रा को बढ़ाने का निर्देश दिया है.
लालू प्रसाद का शुगर लेवल कम नहीं होने पर डॉक्टर चिंतित थे. डॉक्टर यह सोच में थे कि आखिर इंसुलिन का डोज बढ़ाने के बाद भी शुगर लेवल कम क्यों नहीं हो रहा है. इसके बाद पता चला कि लालू प्रसाद का डाइट अनियंत्रित है. सुबह में वह क्रॉनफ्लैक्स व दूध की मात्रा ज्यादा लेते हैं.
वहीं, राेटी भी तीन से चार कर देते हैं. सब्जी की मात्रा खाने में कम रखते हैं. दिन व रात में वह पकौड़ी व बड़ी का उपयाेग करते हैं. यही कारण था का लालू प्रसाद का शुगर लेवल कम नहीं हो रहा था. डायट कंट्रोल करने पर शुगर लेवल नियंत्रित होने लगा. इधर, मोतियाबिंद की समस्या की समस्या से भी वह पीड़ित हैं.
सुबह-शाम पीते थे दो कप छपरा कट चाय
लालू प्रसाद सुबह और शाम में छपरा कट चाय पीते थे, जिसमें एक बूंद भी पानी नहीं होता था. आधा लीटर दूध में चायपत्ती डाल कर खौलाया जाता था. काफी गाढ़ा हो जाने के बाद यह चाय लालू प्रसाद को दी जाती थी. इस वजह से भी उनका शुगर लेवल कम नहीं हो रहा था. जब यह बात डॉक्टरों को पता चली, तो उन्होंने दूध में पानी मिलाकर चाय बनाने का निर्देश दिया है. चाय सुबह व शाम में एक बार ही लेने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें