9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भनौरा, न्यू केंदा से कटेंगे 85 नाम, आम मतदाताओं, जनता से ली जा रही है इसकी जमीनी जानकारी

आसनसोल : चुनाव तालिका में संशोधन को लेकर जिले में चल रहे समरी रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल (एसआरईआर) के कार्य की निगरानी के लिए रविवार को अतिरिक्त जिलाशासक (चुनाव) अरिंदम राय ने बाराबनी और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. बाराबनी क्षेत्र के भनोड़ा कोलियरी इलाके के बूथ संख्या 216 भनोड़ा कोलियरी फ्री प्राइमरी स्कूल, […]

आसनसोल : चुनाव तालिका में संशोधन को लेकर जिले में चल रहे समरी रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल (एसआरईआर) के कार्य की निगरानी के लिए रविवार को अतिरिक्त जिलाशासक (चुनाव) अरिंदम राय ने बाराबनी और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.
बाराबनी क्षेत्र के भनोड़ा कोलियरी इलाके के बूथ संख्या 216 भनोड़ा कोलियरी फ्री प्राइमरी स्कूल, बूथ संख्या 217 सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल और बूथ संख्या 218 भनोड़ा कोलियरी नीचू धौड़ा हिंदी फ्री प्राइमरी स्कूल के मतदाताओं से उन्होंने मुलाकात की. जामुड़िया क्षेत्र में न्यू केंदा कोलियरी इलाके के दो बूथों के लोगों से बात की.
एडीएम श्री राय ने कहा कि भनोड़ा कोलियरी इलाके के तीन बूथों में 67 और न्यू केंदा कोलियरी इलाके के दो बूथों में 18 मतदाताओं के नाम काटने की अनुशंसा की गयी. जमीनी तौर पर जांच कर पाया गया कि यह लोग अब यहां नहीं रहते है. सारे लोग बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से यहां दिहाड़ी श्रमिक के रूप में यहां कार्य करने आये थे. कोलियरी बंद होने के बाद यह सारे लोग वापस लौट गये. इसलिए इनके नाम मतदाता सूची से हटाने की अनुशंसा की गयी. सभी लोगों को नोटिस देने के बाद इनका नाम काट दिया जायेगा.
एक सितंबर से जिले में आरम्भ एसआरईआर के कार्य को राज्य में सबसे बेहतर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के सभी नियमों को सही सही तरीके से पालन करने के तहत उच्च अधिकारी नियमित बूथों का निरीक्षण कर रहे है और यह जांच कर रहे है कि कार्य की गति क्या है? मतदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है? मतदाता सूची में नाम चढ़ाने, गलती सुधारने, पता बदलवाने के कार्य मे बीएलओ या डीओ उनका सही रूप से सहयोग कर रहे है या नहीं? इसी कार्य की निगरानी और मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के तहत एडीएम श्री राय ने रविवार को बाराबनी और जामुड़िया विधानसभा के पांच बूथों का निरीक्षण किया.
बूथों का निरीक्षण करने के बाद श्री राय एक पेड़ के नीचे बैठ गए और लोगों से मतदान को लेकर बात की. वहीं उन्होंने चुनाव तालिका में मतदाताओं के नामों पर चर्चा आरम्भ कर दी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नामों को चिन्हित किया जो अब यहां नहीं रहते है. श्री राय ने लोगों के बयान के आधार पर कुछ घरों में भी गए जहां वे लोग पहले रहते थे.
वहां कोई नहीं मिला. श्री राय ने स्थानीय लोगों की गवाही पर यहां नहीं रहने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने की अनुशंसा की. उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसे कोई है जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है,और वे यहां रहते है. पांच बूथ क्षेत्र में 12 लोगों ने कहा कि उनका नाम नहीं है. सभी से तत्काल फार्म भरवाकर जमा ले लिया गया.
श्री राय ने कहा कि इस प्रकार नियमित दौर होने ने एसआरईआर के कार्य मे जुड़े सभी कर्मी सजग होकर कार्य करेंगे और एसआरईआर का कार्य सही तरीके से सम्पन्न होगा.
29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक ईवीएम जांच
वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 3200 ईवीएम आ चुकी है जो वेयर हाउस में सुरक्षित है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) होगी. जिले के कुल 2444 बूथों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के हैदराबाद चेरापल्ली स्तिथ इकाई से कुल 3200 ईवीएम जिले में लाई गई हैं. 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक सभी 3200 मशीनों की जांच राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें