15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कई जिलों की जेलों में एक साथ छापेमारी, मोबाइल, नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

पटना :बिहार के सभी 58 जेलों में एक साथ छापेमारी चल रही है. जेल आईजी के मुताबिक, पर्व त्योहारों और कुछ राज्यों में हुई चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद सतर्कता को लेकर छापेमारी की जा रही है.बिहार के कई जिलों में रविवार की सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की गयी. जेलों में अचानक […]

पटना :बिहार के सभी 58 जेलों में एक साथ छापेमारी चल रही है. जेल आईजी के मुताबिक, पर्व त्योहारों और कुछ राज्यों में हुई चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद सतर्कता को लेकर छापेमारी की जा रही है.बिहार के कई जिलों में रविवार की सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की गयी. जेलों में अचानक हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है. कई जेलों से मोबाइल, नशे के सामान समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. वहीं, कई जेलों में अभी छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें :पटना से उदयपुर के लिए हमसफर एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री ने दिखायी हरी झंडी, …जानें कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

जानकारी के मुताबिक, दशहरा पूजा को लेकर बिहार के कई जिलों में रविवार की सुबह एक साथ छापेमारी की गयी. राज्य के मुख्य सचिव, जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के निर्देश पर जेलों में एक साथ कई जिलों की जेलों में छापेमारी शुरू की गयी. जेल में अचानक हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. कई जेलों से मोबाइल फोन, चिलम, गांजा, चाकू समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी हैं. औरंगाबाद जेल में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. करीब एक घंटे तक चली छापेमारी में एक स्क्रीन टच मोबाइल, दो साधारण मोबाइल फोन के साथ इयरफोन बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें :आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर चिकित्सक की पुत्री को कर रहा था ब्लैकमेल, एक लाख नकदी समेत दो लोग गिरफ्तार

मालूम हो कि पिछले माह भी राज्य की कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी थी. पटना, बक्सर, बेगूसराय, बाढ़, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर, शेखपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी आदि जिलों की जेलों में जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. कुछ काराओं में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में भी छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें