पोर्ट-ओ-प्रिंस : उत्तर पश्चिम हैती 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिल गया. हैती के उत्तर पश्चिमी तट पर शनिवार देर रात आये 5.9 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 11 लोगों की मौत होगयी और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हैती के उत्तरी तट पर पोर्ट-दे-पै से 19 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था. कैरीबियाई सरकार के प्रवक्ता एडी जैक्सन एलेक्सिस ने बताया कि अभी तक 11 लोगों के मरने की खबर है. आपदा प्रतिक्रिया कार्य बल का गठन कर दिया गयाहै.
Pray for haiti 🇭🇹 I have images that’s very disturbing I choose not publish pic.twitter.com/MADoGJ1RNE
— jim june (@jjimjune) October 7, 2018
भूकंप रात को 8:10 बजे आया और इसका केंद्र सतह से 11.7 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में भी महसूस किये गये, जिससे निवासियों के बीच वर्ष 2010 के भूकंप की यादें ताजा हो गयीं.
वर्ष 2010 में आये जलजले में कम से कम 2,00,000 लोगों की मौत हो गयी थी और 30,000 से अधिक घायल हो गये थे.
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने टि्वटर पर हैती वासियों से ‘शांत रहने’ की अपील की और कहा कि स्थानीय तथा क्षेत्रीय प्रशासन जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं.
देश की सिविल सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार देर रात कहा, ‘घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’
कुछ लोग भूकंप के बाद घबराहट की स्थिति के चलते घायल हुए. सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त मकानों और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं, लेकिन अभी उनकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.