मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव के रहनेवाले तीन बच्चों की शनिवार को आहर में डूबने से मौत हो गयी. देर शाम घटना की जानकारी मिलने पर तीनों बच्चों के शव आहर से निकाले गये. मृत बच्चों के पिता गनौरी मांझी व टेनी मांझी अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे कि तभी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया. परिजन उलटा पुलिस पर ही हमलावर हो गये. इसके बाद थाने से पुलिस की विशेष टीम गांव में भेजी गयी, जो देर रात तक परिजनों को समझाने में जुटी रही.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर गनौरी मांझी के एक व टेनी मांझी दो बच्चे गांव में ही खेल रहे थे. खेल-खेल में तीनों बच्चे कब आहर में नहाने चले गये किसी को कुछ भी पता नहीं चल सका. देर शाम तक जब बच्चे अपने-अपने घरों में नहीं पहुंचे, तो घरवालों की चिंता बढ़ी. गांव में बच्चों की छानबीन की गयी, तो गांव के अन्य बच्चों ने बताया कि तीनों आहर के निकट देखे गये थे. सूत्रों का कहना है कि गनौरी व टेनी के बच्चों के साथ गांव के अन्य बच्चे भी आहर में स्नान कर रहे थे, पर वे हादसे के बाद डरे-सहमे थे. इस वजह से उन्होंने किसी को कुछ भी नहीं बताया.
इधर, गनौरी मांझी, टेनी मांझी अन्य गांववाले के साथ आहर के निकट पहुंचे. बच्चों की तलाश शुरू की, तो तीनों बच्चों के शव आहर से बरामद किये गये. थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि परिजनों के मृत बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने पर जमुआंवा के लिए विशेष टीम भेजी गयी है. टीम के सदस्य गांववालों व मृत बच्चों के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी करने में जुटे हैं, ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि मृत तीनों बच्चे आठ से 10 वर्ष के बीच के हैं.