Advertisement
पटना : 30 जिलों में चलेगी दियारा विकास योजना, राशि स्वीकृत
किसानों को दी जायेगी विशेष सुविधा, मिलेगा अनुदान पटना : सूबे के 30 जिलों में दियारा विकास योजना चलेगी. चालू वित्त वर्ष 2018–19 के लिए राज्य में दियारा विकास योजना के लिए 12.43 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. इस योजना के अंतर्गत गोर्डस समूह की सब्जियां एवं मेलनस के संकर किस्म के बीज वितरण […]
किसानों को दी जायेगी विशेष सुविधा, मिलेगा अनुदान
पटना : सूबे के 30 जिलों में दियारा विकास योजना चलेगी. चालू वित्त वर्ष 2018–19 के लिए राज्य में दियारा विकास योजना के लिए 12.43 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. इस योजना के अंतर्गत गोर्डस समूह की सब्जियां एवं मेलनस के संकर किस्म के बीज वितरण के कार्यक्रम चलेगा.
मटर की उन्नत व संकर प्रभेद के बीज वितरण कार्यक्रम भी चलेगा. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि गोर्डस समूह की सब्जियां एवं मेलनस के संकर बीज की खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत अधिकत्तम आठ हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता अनुदान मिलेगा. मटर की उन्नत/संकर बीज के क्रय पर किसानों को मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम 7,000 रूपये प्रति हेक्टेयर उपलब्ध कराया जायेगा.
एक किसान को अधिकत्तम एक एकड़ क्षेत्र के लिए ही बीज उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों को परवल के उन्नत किस्म के 4,000 हजार पौध प्रति हेक्टेयर अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे. परवल पौध की खरीद पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकत्तम 24,000 रूपये किसानों को अनुदान दिया जायेगा।
इन जिलों में चलेगी योजना
बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, खगडि़या, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सारण, सीवान, गोपालगंज, गया, अरवल, नवादा, जहानाबाद व औरंगाबाद
मीनापुर (मुजफ्फरपुर) : लेथ बिल्डिंग कारोबारी व राजद के प्रखंड सचिव वासुदेव छपड़ा गांव के दिनेश साह को शनिवार की अहले सुबह गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. दिनेश चार बजे सुबह में मॉर्निंग वाक करने घर से निकले थे.
वह जब मीनापुर हाइस्कूल के समीप खेल मैदान के निकट पहुंचे तो बाइक सवार युवकों ने उनकी पहचान कर ली. उनके सिर में गोली मार दी. गोली सिर को छेद करते हुए उपर से निकल गयी. दिनेश ने जख्मी अवस्था में भी पुत्र को मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगों के सहयोग से दिनेश को एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया. उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया है.
राजद नेता दिनेश नियमित रूप से चार बजे भोर मे टहलने जाते हैं. उनके एक हाथ मे टॉर्च और एक हाथ में डंडा हुआ करता था. उनके मॉर्निंग वाक की जानकारी अपराधियों को भी थी. जब वह मीनापुर हाइस्कूल के खेल मैदान के समीप पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार तीन बदमाश घात लगाये बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement